चूरू। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा शुक्रवार को जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सुबह से लगी भीड़, सख्त प्रवेश व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। प्रवेश से पहले गहन सुरक्षा जांच की गई।
महिला अभ्यर्थियों को उतारने पड़े आभूषण
सरकारी नियमानुसार महिला अभ्यर्थियों के हाथों से चूड़ियां, नाक की नोजपिन, पैरों की पायल और अंगूठियां तक उतरवाई गईं। बालों में लगे बकल भी बाहर निकलवाए गए। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
पुलिस की कड़ी निगरानी
केंद्रों के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मियों, महिला पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों ने हैंड डिटेक्टर से जांच की। वहीं, सादी वर्दी में पुलिस जवान और मोबाइल टीमें केंद्रों और मार्गों पर गश्त करती रहीं।
पहली पारी में 83% उपस्थिति
जिला समन्वयक और एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई।
- कुल 5,088 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
- इनमें से 4,245 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
- 823 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
- उपस्थिति प्रतिशत 83.45% दर्ज हुआ।
स्नातकोत्तर तक के छात्र भी शामिल
इस परीक्षा में यह भी देखने को मिला कि स्नातकोत्तर तक पढ़े अभ्यर्थी भी सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं।