Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: झुंझुनूं से चूरू आए युवकों की तेज रफ्तार कार पलटी

Churu Gajsar Road car accident vehicle overturned at night

देर रात हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी

चूरूशहर के गाजसर रोड पर
शुक्रवार देर रात
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई
और सड़क किनारे बनी
एक दुकान के शटर से जा टकराई

हादसे में
कार में सवार चार युवक घायल हो गए।
घटना के बाद
मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलने पर
कोतवाली थाना से
एएसआई वीरेंद्र सिंह
जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

घायलों को
तुरंत एक निजी वाहन से
डीबी अस्पताल, चूरू के
इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया,
जहां उनका इलाज किया गया।


घायलों की पहचान

अस्पताल में
सदर थाना से
हेड कॉन्स्टेबल बिरमा देवी ने
घायलों से पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार
हादसे में घायल युवक—

  • रोबिन (22), निवासी भारू का बास, झुंझुनूं
  • ओम सिंह (30), निवासी नैयासर
  • सुमित सिंह (30), निवासी बीदासर, चूरू
  • आशीष जांगिड़ (30), निवासी झुंझुनूं

बताए गए हैं।


भालेरी की ओर जा रहे थे युवक

पुलिस जांच में सामने आया कि
चारों युवक
किसी काम से झुंझुनूं से चूरू आए थे
और वहां से
भालेरी की ओर जा रहे थे

इसी दौरान
गाजसर रोड पर
तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई
और यह हादसा हो गया।


सभी की हालत सामान्य

डीबी अस्पताल प्रशासन के अनुसार
चारों घायलों की
स्थिति फिलहाल सामान्य है
और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।


पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामला दर्ज कर
हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि—

  • वाहन की रफ्तार कितनी थी
  • हादसे के समय कौन कार चला रहा था
  • युवक किस उद्देश्य से यात्रा पर थे