Posted inChuru News (चुरू समाचार)

प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूरे, सभी आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के निर्देश

Churu Collector directs departments for two-year celebrations and road safety

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला परिषद सभागार में बैठक लेकर प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आयोजन गरिमापूर्ण, प्रभावी और जनसहभागितापूर्ण हों।


सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग को अपने सौंपे कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करने होंगे।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से शासन—प्रशासन की योजनाओं का संदेश सीधे आमजन तक पहुंचना चाहिए


ग्रामीण—शहरी शिविरों की फॉलो-अप कार्रवाई तेज

सुराणा ने निर्देश दिए कि सेवा शिविरों से प्राप्त लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण किया जाए।
साथ ही—

  • स्वच्छता अभियान
  • श्रमदान
  • जिला स्तरीय प्रदर्शनी
  • विकास पुस्तिका का प्रकाशन
  • रथयात्रा
  • रन फॉर राजस्थान
  • गौसेवा
    जैसी गतिविधियों को योजना अनुसार आयोजित किया जाए।

सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर

कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल औपचारिक कार्यक्रम न होकर जीवन रक्षा का दायित्व है।
उन्होंने निर्देश दिए कि युवाओं, विद्यार्थियों और वाहन चालकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

उन्होंने कहा कि—

  • सड़क सुरक्षा सप्ताह
  • ओवरस्पीडिंग रोकथाम
  • रिफ्लेक्टर टेप
  • गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार
  • निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने
    जैसी गतिविधियां प्रभावी ढंग से लागू की जानी चाहिए।

सड़क इंजीनियरिंग सुधारने के निर्देश

सानिवि और अन्य एजेंसियों को राजमार्गों पर—

  • ब्लैक स्पॉट सुधार
  • साइनेज व संकेतक
  • उचित रोशनी
    जैसी सुविधाएं दुरुस्त करने को कहा गया।

पुलिस को अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में—

  • एडीएम अर्पिता सोनी
  • सीईओ श्वेता कोचर
  • एएसपी सुनील कुमार
  • जिला स्तरीय अधिकारी
    उपस्थित रहे।

डीटीओ नरेश कुमार बसवाल ने सड़क सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।