डीजीफेस्ट हैकाथॉन में चूरू की शानदार उपलब्धि
चूरू, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DoIT&C) द्वारा 4 से 6 दिसंबर तक जयपुर के जेईसीसी में आयोजित डीजीफेस्ट-2026 के तहत विभागीय हैकाथॉन में चूरू जिले की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
36 घंटे के मैराथन हैकाथॉन में पहला स्थान
विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इस 36 घंटे के मैराथन हैकाथॉन में राजस्थान भर से
स्टार्टअप्स, नवाचारक, डेवलपर्स और विद्यार्थी शामिल हुए।
हैकाथॉन का उद्देश्य शिक्षा, कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़ी समस्याओं के लिए एआई आधारित तकनीकी समाधान विकसित करना था।
चूरू की टीम को मिला 1.50 लाख का पुरस्कार
डीओआईटी विभाग चूरू के
- सूचना सहायक अनुज कुमार (टीम लीडर)
- सहायक प्रोग्रामर सर्वजीत सिंह
- गुरप्रीत सिंह लबाना
की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल ने काफी सराहा।
समाधान की व्यावहारिक उपयोगिता और राजकीय कार्यालयों में प्रभावी आवश्यकता को देखते हुए टीम को प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
विजेताओं को ₹1,50,000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टीम लीडर का बयान
टीम लीडर अनुज कुमार ने कहा
“डीजीफेस्ट जैसे मंच स्टार्टअप्स और नवाचारकों को अपने विचार प्रस्तुत करने, उन्हें परखने और सरकारी व औद्योगिक विशेषज्ञों से जुड़ने का सशक्त अवसर देते हैं।”
चूरू पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
टीम के चूरू पहुंचने पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मौजूद रहे:
- संयुक्त निदेशक नरेश कुमार
- एसीपी पुष्पा, विनोद कुमारी
- प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, वंदना माटोलिया
- सहायक प्रोग्रामर सुमन बुडानिया, अभिषेक सरोवा, निरंजन शर्मा
- निर्मल कुमार, प्रमोद कुमार, इस्लाम, पवन सिंह
- सूचना सहायक कोमल सोनी
- लेखाकार अभिषेक पारीक, पवन मीणा, हीरालाल सहित अन्य कर्मचारी
चूरू के लिए गर्व का क्षण
इस उपलब्धि से न केवल डीओआईटी चूरू बल्कि पूरे जिले में तकनीकी नवाचार और डिजिटल क्षमताओं को नई पहचान मिली है।