Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड,POCSO केस दर्ज

Churu police registers POCSO case in minor rape and video viral incident

चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल में नाबालिग से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने महिला थाना चूरू में शिकायत दर्ज कराई।


पीछा, धमकी और होटल में ले जाकर दुष्कर्म

दूधवाखारा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की उम्र 18 साल 3 महीने है। तीन साल पहले जब वह चूरू के एक कॉलेज में पढ़ती थी, तब राजगढ़ तहसील का एक युवक उसका पीछा करता था, छेड़छाड़ करता और अश्लील मैसेज भेजता था।

करीब पांच महीने पहले आरोपी पीड़िता को कॉलेज के पास स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए


धमकी और सोशल मीडिया पर वायरल

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसके भाई को जान से मार देगा। बाद में आरोपी ने अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए

पीड़िता की शादी हो चुकी है, लेकिन आरोपी शादी के बाद भी उसे धमकाता रहा और ससुराल जाकर अभद्रता तक कर चुका है।


पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी सीआई सुखराम चोटिया कर रहे हैं।