Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: जनसुनवाई में आए 67 परिवाद, 7 का मौके पर निस्तारण

District Collector Abhishek Surana hearing public grievances in Churu

चूरू, जिले में सुनवाई, समाधान और संतोष की भावना को मजबूत करते हुए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिलेभर से आए 67 परिवादों को सुना और अधिकारियों को जवाबदेही व संवेदनशीलता के साथ समाधान के निर्देश दिए।


सुराणा बोले – “फरियादी को समाधान के साथ संतोष भी मिलना चाहिए”

कलेक्टर सुराणा ने कहा:

“प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग से जुड़े मामलों की गंभीरता से जांच करें और समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि फरियादी की संतुष्टि भी हमारी जिम्मेदारी है।”


जनसुनवाई में आए प्रमुख प्रकरण:

  • सुजानगढ़ में रास्ते और पट्टे विवाद
  • चूरू के वार्ड 18 व 21 में सफाई व बिजली आपूर्ति
  • शिव कॉलोनी में नाली व पाइप लाइन समस्या
  • लोहिया कॉलेज के पास नाला सफाई
  • गाजसर, गढ़ चौराहा, मोरथल, अग्रसेन नगर और रीको एरिया से पेयजल, सड़क, अतिक्रमण व अन्य शिकायतें

मौके पर निस्तारित 7 प्रमुख मामले:

  1. अग्रसेन नगर – पानी निकासी
  2. शौचालय सहायता राशि – भुगतान निर्देश
  3. पुलिस सहायता – खेत में संभावित जान-माल हानि को लेकर
  4. झूठे दस्तावेजों से संबंधित प्रकरण
  5. रीको एरिया – पेयजल आपूर्ति
  6. शिव कॉलोनी – नाली निर्माण
  7. शिवा पार्क – रास्ते का विवाद

अधिकारियों को निर्देश – पखवाड़े की करें तैयारी

कलेक्टर ने सभी विभागों को पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा (24 जून से) की पूर्व तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करने को कहा। साथ ही 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उपस्थित प्रमुख अधिकारी:

  • एडीएम अर्पिता सोनी – जन अभियोग समिति के 18 में से 2 प्रकरण निस्तारित
  • सीईओ जिला परिषद श्वेता कोचर – अंत्योदय पखवाड़े पर निर्देश
  • एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया
  • समस्त जिला स्तरीय अधिकारी

वीसी से हुई राज्यस्तरीय मॉनिटरिंग

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों की जनसुनवाई की समीक्षा की और खासतौर पर प्रकरणों के समाधान व संतोष के स्तर पर फोकस करते हुए संपर्क पोर्टल, जन अभियोग समिति व संबल पखवाड़े की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।