Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलेक्टर ने फील्ड मशीनरी मुस्तैद रखने के दिए निर्देश

Churu Collector reviews field machinery and public grievance redressal

आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और फील्ड मशीनरी मुस्तैद रखने के निर्देश

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड स्तरीय मशीनरी हमेशा मुस्तैद रहे और आमजन के परिवादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

जिला कलेक्टर ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित सभी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण लाभ मिले।

डिस्कॉम अधिकारियों को दिए निर्देश

सुराणा ने डिस्कॉम के अधिकारियों को पीएम सूर्यघर योजना में प्राप्त आवेदनों और इंस्टॉल किए गए सोलर संयंत्रों में गैप को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक संयंत्र स्थापित करने और आमजन को प्रेरित करने के लिए बैंक अधिकारियों व वेंडरों से सहयोग की अपील की।

साथ ही, पिछले वर्ष रिप्लेस किए गए ट्रांसफार्मरों का विश्लेषण कर दोषपूर्ण ट्रांसफार्मरों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने और आरडीएसएस योजना के तहत ढाणियों में कनेक्शन सर्वे जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया।

पीएम कुसुम और स्मार्ट मीटर परियोजनाओं की समीक्षा

सुराणा ने पीएम कुसुम योजना (कंपोनेंट ए और सी) की प्रगति, स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन और अन्य प्रोजेक्ट कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन और पीएचईडी प्रोजेक्ट

पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जल जीवन मिशन व अमृत योजना के अंतर्गत कार्यों की मॉनीटरिंग करें, नल कनेक्शन पूर्ण करें और ग्रीष्मकालीन कंटिंजेंसी की विस्तृत योजना तैयार करें।

सड़क और विकास कार्यों की समीक्षा

सुराणा ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को पेंशन योजनाओं और पालनहार योजना के सत्यापन के निर्देश दिए।
सानिवि अधिकारियों से जिले में सड़क, आरओबी और निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई।

पंच गौरव और अन्य विकास कार्य

जिला कलेक्टर ने पंच गौरव योजना, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना, डीएमएफटी और सांसद/विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्यादेश जारी करने और कार्य चालू रखने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, डीसीएफ भवानी सिंह, सीडीईओ संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीईओ दुर्गा ढाका, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, पीएचईडी एसई चुन्नीलाल, एसजेईडी डीडी नगेंद्र सिंह, सीपीओ भागचंद खारिया, सांख्यिकी उप निदेशक डॉ. रामगोपाल सेपट, चूरू नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।