चूरू, चूरू में न्यायिक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रहा। अपनी लंबित मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने इन्द्रमणि पार्क से कोर्ट परिसर तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर विरोध
न्यायिक कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार स्वामी ने बताया कि यह आंदोलन राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ है। कर्मचारी पिछले दो वर्षों से अधीनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप
हड़ताल के चलते चूरू जिले के न्यायालयों में कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा है। फरियादियों को तारीखें मिल रही हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस थानों में दर्ज मामलों की प्रगति भी प्रभावित हुई है।
सरकार की हठधर्मिता का आरोप
स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार दो साल से टालमटोल कर रही है और कोई आदेश जारी नहीं किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, हड़ताल और धरना जारी रहेगा।
रैली के ज़रिए विरोध दर्ज
शुक्रवार को कर्मचारियों ने रैली निकालकर राज्य सरकार की नीति का विरोध जताया। इन्द्रमणि पार्क से कोर्ट तक मार्च करते हुए कर्मचारियों ने नारेबाजी की और अपनी एकता का प्रदर्शन किया।