Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: कृषि उपज मंडी में 1 जनवरी से व्यापार स्थानांतरण

Churu Krishi Upaj Mandi meeting on trade shift decision

मंडी प्रांगण में एक साथ होगा व्यापार, व्यापारियों की सहमति बनी

चूरू कृषि उपज मंडी समिति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।
1 जनवरी 2026 से चूरू कृषि उपज मंडी प्रांगण में व्यापार स्थानांतरण (ट्रेड शिफ्ट) किया जाएगा।

यह निर्णय बुधवार को
कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय, चूरू के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया।


मंडी सचिव की अध्यक्षता में बैठक

बैठक की अध्यक्षता
मंडी सचिव पंकज शर्मा ने की।
बैठक में मंडी व्यापार अध्यक्ष और
अनुज्ञापत्रधारी व्यापारी मौजूद रहे।


दुकानों और गोदामों का कब्जा सौंपा गया

मंडी सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि

  • व्यापारियों की पूर्व मांग के अनुसार
  • आवंटित दुकानों के पीछे गोदामों का आवंटन किया गया
  • संबंधित व्यापारियों को कब्जा पत्र जारी कर
  • दुकानों और गोदामों का कब्जा सुपुर्द कर दिया गया है

इसके बाद व्यापारियों को
मंडी प्रांगण में व्यापार स्थानांतरण के लिए निर्देशित किया गया।


सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

बैठक में
व्यापार मंडल अध्यक्ष और
सभी अनुज्ञापत्रधारी व्यापारियों ने
सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि

01 जनवरी 2026 को चूरू मंडी प्रांगण में एक साथ व्यापार स्थानांतरण किया जाएगा।


किसानों और व्यापारियों से अपील

मंडी सचिव पंकज शर्मा ने
किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि

  • गुड़
  • चीनी
  • अनाज सहित
  • अन्य कृषि जिन्सों की खरीद-फरोख्त
    कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में ही करें।

इससे व्यापार को
व्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।