सीमित संसाधनों में भी बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर रचा इतिहास
रतनगढ़ (चूरू)। चूरू जिले के ग्राम लोहा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं भावना और मोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर चूरू की चमक पूरे देश में बिखेर दी।
राष्ट्रीय हैंडबॉल में राजस्थान को दिलाया स्वर्ण
चित्तौड़गढ़ के पारौली में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में
- राजस्थान की टीम ने
- हिमाचल प्रदेश को
- 18–15 गोल से हराकर
स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया
मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का नतीजा
सीमित संसाधनों के बावजूद भावना और मोनिका ने
कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर यह मुकाम हासिल किया।
इनकी सफलता आज ग्रामीण प्रतिभाओं की पहचान बन गई है।
प्रशिक्षकों और शिक्षकों का अहम योगदान
विद्यालय की संस्थाप्रधान शीला सोनी ने इस उपलब्धि का श्रेय
- भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशिक्षक सुमन पूनिया
- शारीरिक शिक्षिका अनुजा विश्नोई
को देते हुए कहा कि
“लगातार अभ्यास और सही मार्गदर्शन से ही यह स्वर्णिम सफलता संभव हुई है।”
बधाइयों का लगा तांता
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में शामिल रहे:
- राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष शशिकुमार गौड
- चूरू जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया
- सचिव रवि प्रकाश गौड
- ग्राम पंचायत लोहा के सरपंच भंवरलाल पूनिया, उपसरपंच ओमप्रकाश
- शिक्षाविद् कुलदीप व्यास
- पंचायत समिति सदस्य राजेश रूलानिया
- भामाशाह जगदीशप्रसाद स्वामी
- हरिराम बुडानिया, जितेंद्र प्रजापत, रामनिवास कड़वासरा, राजेंद्र शर्मा
- विद्यालय विकास समिति सदस्य लक्ष्मी नारायण, दुर्गादास सहित अनेक गणमान्य लोग
सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लोहा विद्यालय की अन्य बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
इसी विद्यालय की खिलाड़ी
राजकंवर और सम्पत
का चयन भी अंडर-17 राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
दोनों खिलाड़ी वर्तमान में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं, जो गांव लोहा के लिए एक और गौरव का क्षण है।