Posted inChuru News (चुरू समाचार)

घरेलू विवाद से आहत विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, ICU में भर्ती

Married woman admitted in ICU after consuming poison in Churu

चूरू जिले में रविवार को घरेलू विवाद से आहत एक 35 वर्षीय विवाहिता ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।


भुवाड़ी निवासी मंजू ने उठाया कदम

जानकारी के अनुसार भुवाड़ी निवासी मंजू ने यह कदम उठाया। उसके पति सुंदर ने बताया कि रविवार को किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मंजू ने फसलों में डालने के लिए घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।


पहले तारानगर, फिर डीबी अस्पताल रेफर

जहरीला पदार्थ खाने के बाद मंजू की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
परिजन उसे गंभीर हालत में पहले तारानगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।


ICU में भर्ती, हालत स्थिर

डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए मंजू को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।


अस्पताल चौकी को दी गई सूचना

घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल चौकी को दे दी गई है। महिला के भर्ती होने के बाद उसके रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए हैं।