चूरू, मोहर्रम का जुलूस देखकर लौट रहे 17 वर्षीय किशोर शाहरुख की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चूरू पुलिस ने 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला शहर के सफेद घंटाघर के पास रविवार शाम को सामने आया था।
पुलिस के अनुसार, मृतक के चाचा कादर की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
शाहरुख वार्ड 15, गौरी कॉलोनी का निवासी था और जुलूस से लौटते वक्त कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।
मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमॉर्टम
सोमवार को जिला अस्पताल में डॉ. राजेश भूकर की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम किया गया।
बोर्ड में डॉ. वसीम खान और डॉ. शाहिद को शामिल किया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।