Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई: रेलवे स्टेशन चुंगी नाका भवन ध्वस्त

Churu municipal council demolishes old railway chungi naka building

चूरू, नगर परिषद चूरू ने बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने चुंगी नाका भवन को ध्वस्त कर दिया। जर्जर हो चुके इस भवन पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया जा रहा था।

जेसीबी से की गई कार्रवाई

नगर परिषद की टीम ने सुबह दो जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई शुरू की। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी के कारण माहौल शांतिपूर्ण रहा और कार्रवाई बिना किसी विरोध के पूरी की गई।

आमजन को मिली राहत

भवन गिराए जाने से अतिक्रमण समाप्त हो गया और आमजन के लिए आवागमन सुगम हो गया। अधिकारियों के अनुसार यह कदम शहर को साफ-सुथरा और सुचारु यातायात वाला बनाने की दिशा में उठाया गया है।

क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ा

भवन हटने से क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ा और सड़क पर भीड़भाड़ कम हुई। नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्रवाई में रहे मौजूद अधिकारी

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।