Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू नई सड़क फायरिंग: अपराधी जीतू जोड़ी कोर्ट में पेश

Hardcore criminal Jeetu Jodi presented in court Churu with security

कोर्ट में पेशी और सुरक्षा व्यवस्था

चूरू की नई सड़क पर हुई 2022 की फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी हार्डकोर अपराधी जीतू जोड़ी को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में कोतवाली पुलिस, क्यूआरटी और हथियारबंद जवानों ने सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त किया।

गिरफ्तारी और वर्तमान स्थिति

जीतू जोड़ी को हाल ही में कोतवाली पुलिस ने एके-47 समेत अन्य हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था और चूरू जेल भेजा गया था। शनिवार की कोर्ट पेशी के लिए उसे कड़ी सुरक्षा में चूरू जेल से लाया गया।

कोर्ट परिसर में माहौल

पूरे कोर्ट परिसर में पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि घटनास्थल के हर हिस्से पर जवान तैनात थे। दर्शकों और मीडिया को भी प्रवेश सीमित था।

पेशी के बाद की कार्रवाई

पेशी समाप्त होने के बाद आरोपी को पुनः पुलिस की अभिरक्षा में रखकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच तीव्रता से जारी है।