Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पत्नी से परेशान पति ने खुद को लगाईं आग

चूरू सुभाष प्रजापत। शहर के वार्ड 23 में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ घरेलू विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली। चीखें सुनकर मोहल्लेवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद की।


मोहल्लेवासियों ने पानी की नाली में डालकर बुझाई आग

मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने के लिए झुलसे व्यक्ति को तुरंत पानी से भरी नाली में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने घायल के बेटे को सूचना दी।


बेटे ने पुलिस को दी जानकारी, पिता को पहुंचाया डीबी अस्पताल

सूचना मिलते ही घायल का बेटा पवन घर पहुँचा और गंभीर रूप से झुलसे पिता को डीबी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया,
एएसआई सुरेश कुमार और हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र भी अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी जुटाई।


“मां की प्रताड़ना से पिता मानसिक रूप से टूट गए थे” – बेटे का आरोप

अस्पताल में मौजूद पवन ने बताया कि उसका 50 वर्षीय पिता बाबू सिंह, जो कंस्ट्रक्शन में मेसन का काम करते हैं, लंबे समय से घरेलू कलह से परेशान थे।

पवन के अनुसार—

“मां लगातार पिता को परेशान करती थीं।
सोते समय कपड़ों पर पानी डाल देती थीं।
वह मानसिक रूप से तनाव में थे और काम पर भी नहीं जा पाते थे।
इसी परेशानी में उन्होंने आग लगा ली।”


मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने ली स्थिति की जानकारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार भी इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और डॉक्टरों से घायल की हालत जानी।

फिलहाल बाबू सिंह को SICU वार्ड में भर्ती किया गया है, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।