चूरू पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 28 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगी।
विकास अधिकारी का बयान
विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव ने जानकारी दी कि इस बैठक में जिले की बिजली और पेयजल व्यवस्था, आपणी योजना, स्वच्छता एवं सानिवि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी।
ग्रामीण विकास पर फोकस
बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र की जनसुविधाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विभागीय अधिकारियों से जमीनी स्तर की समस्याओं के समाधान पर सुझाव और निर्णय लिए जाएंगे।