Posted inChuru News (चुरू समाचार)

फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करने वाला झुंझुनू निवासी सरफिरा आशिक गिरफ्तार

Churu police arrest youth for fake social media accounts fraud

सिद्धमुख (चूरू)। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन और बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन साइबर क्लीन’ अभियान के तहत, सिद्धमुख थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करने वाले सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है।


पुलिस की टीम ने ऐसे पकड़ा आरोपी

कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (राजगढ़) किशोरीलाल आरपीएस और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजित पाटील की निगरानी में तथा थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में की गई।
साइबर डेस्क प्रभारी कांस्टेबल राकेश कुमार की टीम ने आरोपी को ट्रैक कर धतरवाला (मण्ड्रेला, झुंझुनूं) से दबोचा।


आरोपी का नाम और अपराध का तरीका

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्मपाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी धतरवाला (झुंझुनूं) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि विजय कुमार लड़कियों और लड़कों के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बनाता था और लड़कियों से चैट कर उनका विश्वास जीतने की कोशिश करता था।


मोबाइल से मिली फर्जी आईडी की लिस्ट

आरोपी के मोबाइल से कुल 12 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बरामद किए गए — जिनमें 10 इंस्टाग्राम आईडी और 2 फेसबुक आईडी शामिल हैं।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

  • धर्मेन्द्र सिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना सिद्धमुख
  • राकेश कुमार, कांस्टेबल (431)
  • रोहतास कुमार, कांस्टेबल (1182)

पुलिस की सख्ती से बढ़ी जागरूकता

यह कार्रवाई दिखाती है कि चूरू पुलिस साइबर अपराधों पर सख्त नज़र रखे हुए है।
एसपी जय यादव ने कहा कि “ऑनलाइन ठगी, फर्जी प्रोफाइल और महिलाओं के खिलाफ साइबर उत्पीड़न करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।