चूरू रिंग रोड डीपीआर टेंडर प्रक्रिया शुरू, सांसद राहुल कस्वां ने दी जानकारी
चूरू शहर के लिये लंबे समय से लंबित रिंग रोड परियोजना को लेकर अब महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
अक्टूबर से DPR निर्माण कार्य
सांसद कस्वां के अनुसार, अक्टूबर माह में टेंडर अलॉट होने के बाद DPR तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा। DPR तैयार होने के बाद ही परियोजना की कुल लागत और वित्तीय अनुमोदन का मार्ग प्रशस्त होगा।
केंद्र की सहमति और अटका प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा कि चूरू और सादुलपुर शहर में रिंग रोड की मांग को लेकर लगातार प्रयास किये गये। 22 मई 2023 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर मौखिक सहमति दी थी। सादुलपुर की DPR पहले ही बन चुकी है, लेकिन चूरू का कार्य राजनीतिक कारणों से कई बार अटका।
गलत प्रचार और हकीकत
सांसद ने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों ने 750 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति की खबरें फैलाईं, जबकि DPR अभी तक बनी ही नहीं है। वास्तविक स्थिति यह है कि पहले DPR बनेगी, उसके बाद ही बजट स्वीकृति की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
भविष्य की योजना
कस्वां ने कहा कि DPR बनने के बाद एनएच-52 से तारानगर, भालेरी, सरदारशहर, रतनगढ़ और रतननगर को जोड़ने वाली रिंग रोड परियोजना के बजट की स्वीकृति के लिये प्राथमिकता से प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि बिना झूठ का सहारा लिये क्षेत्र के विकास के लिये वे लगातार काम करते रहेंगे।