Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रोजगार सहायता शिविर में 196 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन

Job assistance camp at Churu Town Hall where 196 candidates were shortlisted

चूरू, जिला रोजगार कार्यालय चूरू द्वारा मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित रोजगार सहायता शिविर में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिली।
350 अभ्यर्थियों में से 196 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

यह शिविर रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान, जयपुर तथा जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार आयोजित हुआ।


सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में मौजूद अभ्यर्थियों को
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार एवं कौशल योजनाओं की जानकारी दी गई।


विभागीय अधिकारियों व संस्थानों ने दी उपयोगी जानकारी

शिविर में निम्न अधिकारियों ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया—

  • राहुल गोले, अग्रणी जिला प्रबंधक
  • कृष्णा, सुपरवाइजर महिला अधिकारिता विभाग
  • विवेक, जिला कौशल समन्वयक
  • कमलेश, RSLDC वरिष्ठ प्रशिक्षक

इन सभी ने विभागीय कार्यक्रमों व उपलब्ध रिक्तियों के बारे में जानकारी साझा की।


कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने किए साक्षात्कार

शिविर में नीचे दी कंपनियों ने मौके पर साक्षात्कार कर चयन किया—

  • लीडर्स सिक्योरिटी
  • निलेश पावर
  • जेबर्स इंडिया
  • NSSS सिक्योरिटी
  • CII MCC
  • TCI Logistic
  • AK College
  • IPPB बैंक
  • अंबुजा फाउंडेशन
  • हेल्थकेयर हॉस्पिटल

जिला उद्योग केंद्र ने ऋण एवं उद्यमिता से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई।


तकनीकी प्रशिक्षण और स्वरोजगार पर जोर

वक्ताओं ने बेरोजगार युवाओं को

  • तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने,
  • कौशल विकास प्रशिक्षण लेने,
  • और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने
    के लिए प्रेरित किया।

कर्मचारियों ने किया सहयोग

शिविर के संचालन में निम्न कर्मचारियों का सहयोग रहा—
सुशीला कताला, संजय गोस्वामी, मुकेश कुमार, मनीषा राठौड़, श्योराम।
संचालन संदीप न्यौल ने किया।