चूरू, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में चूरू नगरपरिषद को प्रदेश में सातवां स्थान मिलने की उपलब्धि पर स्वच्छता कर्मियों में हर्ष का माहौल देखा गया। इस अवसर पर उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और खुशी साझा कर अपनी सफलता का उत्सव मनाया।
नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने शुक्रवार को चूरू चौपाटी पर सफाई कर्मचारियों को मिठाई खिलाई और उन्हें बधाई देते हुए कहा—
“चूरू की यह सफलता हमारे स्वच्छता सैनानियों की कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है। आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्रों में हमें 100% अंक मिले हैं, जो गर्व की बात है।”
उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां सर्वेक्षण में प्रदर्शन कमजोर रहा, वहां सुधार के लिए तुरंत योजना बनाकर सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर नगरपरिषद के सहायक अभियंता सोनी कुमार सोनी, मनोज शर्मा, मुकेश, मनीराम डाबी, दलीप, प्रमोद, अमित सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता सैनानी उपस्थित रहे और एकजुट होकर आगे और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।