चूरू, सैनिक बस्ती क्षेत्र में एक बुजुर्ग और उसके पोते पर पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते हमला हो गया। इस हमले में दोनों घायल हो गए और बुजुर्ग के पास मौजूद 50 हजार रुपए भी लूट लिए गए।
इमरान ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए इमरान ने बताया कि उनके पिता नबी बख्श (74) और बेटा सोयल (18) स्कूटी से दुकान की ओर जा रहे थे। रास्ते में पानी भरा होने के कारण वे अब्दुल रहमान के घर के सामने से निकले।
डंडों से हमला, सड़क पर छोड़ा घायल
इसी दौरान अब्दुल रहमान और उसके बेटे आरिफ ने रास्ता रोककर डंडों से हमला कर दिया। नबी बख्श के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि सोयल भी घायल हुआ। इमरान के अनुसार, हमलावर नबी बख्श के पास रखे 50 हजार रुपए भी छीन कर फरार हो गए।
परिजनों को सड़क पर मिले घायल
हमले के बाद दोनों को घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ दिया गया। परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज जारी है।
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
परिजनों की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।