चूरू, जिले की चूरू व सरदारशहर राजकीय आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 14 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चूरू की उपनिदेशक नेहा सैनी ने दी।
आवेदन करने का तरीका
उन्होंने बताया कि कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अधीन राजकीय व प्राइवेट आईटीआई में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- अभ्यर्थी संस्थान से व्यवसायवार रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 14 से 25 सितंबर तक किया जा सकेगा।
दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची
- आवेदन पत्र का प्रिंट व आवश्यक दस्तावेज (अंकतालिका, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि) 26 सितंबर तक संस्थान में जमा करवाने होंगे।
- संस्थान स्तर पर प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची 27 सितंबर को नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।
फीस और छूट
- निर्धारित फीस 3400 रुपये है, जिसे चयनित अभ्यर्थियों को 29 सितंबर तक जमा करवाना होगा।
- छात्राओं का प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा, हालांकि सभी को 1000 रुपये अवधान द्रव्य राशि जमा करनी होगी।
योग्यता और आयु
- प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 सितंबर 2025 को 14 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
- न्यूनतम योग्यता 8वीं अथवा 10वीं पास होना जरूरी है।
हेल्प डेस्क
किसी भी सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर संपर्क कर सकते हैं।