Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू में आठ एसआई के तबादले, दो महिला उप निरीक्षक भी शामिल

SP Jai Yadav issues road safety directions in Churu meeting

एसपी जय यादव ने जारी किए आदेश

चूरू, जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से एसपी जय यादव ने आठ पुलिस उप निरीक्षकों (एसआई) के तबादले किए हैं। इन तबादलों में दो महिला उप निरीक्षक भी शामिल हैं।

एसपी जय यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसआई किशनाराम को चूरू कोतवाली में, रामावतार और रामस्वरूप को राजगढ़, गिरधारीलाल को रतनगढ़, तथा ओमप्रकाश को सरदारशहर में तैनात किया गया है।

महिला उप निरीक्षक गीता रानी को सदर थाना सुजानगढ़ और पप्पूराम को सुजानगढ़ थाने में पदस्थापित किया गया है। वहीं इंद्रा देवी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, चूरू का प्रभारी बनाया गया है।

एसपी जय यादव ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशीलता, सतर्कता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।