Posted inChuru News (चुरू समाचार)

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- “मैं खुद से परेशान हूं”

Depressed student dies by suicide in Churu Sujangarh

सुजानगढ़/चूरू राजस्थान के चूरू जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय युवक हेतराम गोयल ने डिप्रेशन में आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के खानपुर फाटक के पास घटी, जब युवक ने मेड़ता-रतनगढ़ डेमू ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

रेलवे कर्मियों ने शव को ट्रेन में रखकर सुजानगढ़ स्टेशन लाया। आरपीएफ चौकी के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि युवक की पहचान हेतराम गोयल पुत्र कन्हैयालाल निवासी गांधी बस्ती, सुजानगढ़ के रूप में हुई है।


भावुक सुसाइड नोट में लिखा- “मैं खुद से ही परेशान हूं”

हेतराम की जेब से मिला सुसाइड नोट पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गईं। उसमें लिखा था:

माफ करना मम्मी-पापा, मैं अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहता। कोई खास वजह नहीं है, बस खुद से ही परेशान हूं। मेरी सुनीता की शादी कहीं और करा देना। 2000 रुपए देवकी भाई को देने हैं, 1000 रुपए मनीष महारिया को और मोबाइल श्रीनाथ को दे देना। लव यू ऑल…


हाल ही में पिता बना था युवक, पढ़ाई के बाद कर रहा था संघर्ष

हेतराम के भाई देवकीनंदन ने बताया कि पांच साल पहले बीएससी पूरी करने के बाद वह बैंकिंग व अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और दो महीने पहले ही बेटी हुई थी।

लेकिन लंबे समय से वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था।


पुलिस जांच में जुटी, शव सौंपा परिजनों को

लाडनूं थाने के ड्यूटी ऑफिसर रामचंद्र ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।


विशेष अपील – अवसाद (डिप्रेशन) एक वास्तविक बीमारी है

अगर आपके आसपास कोई तनाव या डिप्रेशन से जूझ रहा है, तो कृपया उसे अकेला न छोड़ें। संवाद करें, सहायता करें। जरूरत पड़े तो मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।

आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं, बल्कि शेष अपनों के लिए दर्द की शुरुआत होती है।

मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए संपर्क करें:

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (India): 1800-599-0019 (टोल फ्री)
  • iCall हेल्पलाइन: 9152987821
  • Snehi: 91-9582208181