Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक की बदहाली पर सांसद कस्वां की मंत्री से मुलाकात

MP Rahul Kaswan meets sports minister over Churu synthetic track issue

7.5 करोड़ की लागत से बने ट्रैक की देखरेख नहीं, खिलाड़ियों को हो रही परेशानी

दिल्ली/चूरू। चूरू जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक ट्रैक की खराब स्थिति और अव्यवस्थाओं को लेकर सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय खेल एवं युवा राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे से मुलाकात की।


देखरेख के अभाव में खराब हो रहा ट्रैक

सांसद कस्वां ने बताया कि फरवरी 2020 में इस क्लास-वन श्रेणी के सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण तत्कालीन केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू द्वारा कराया गया था।
करीब 7.5 करोड़ रुपये की लागत से यह ट्रैक लंबे प्रयासों के बाद बन पाया, लेकिन वर्तमान में रख-रखाव और संचालन के अभाव में इसकी स्थिति खराब होती जा रही है।


धूल-मिट्टी से खिलाड़ियों को हो रही परेशानी

सांसद ने कहा कि चूरू एक मरुस्थलीय क्षेत्र है, जहां ट्रैक पर लगातार धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। इससे खिलाड़ी ट्रैक का सुरक्षित और प्रभावी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद इस महत्वपूर्ण खेल सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।


केंद्रीय निगरानी समिति बनाने की मांग

सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय खेल राज्य मंत्री से आग्रह किया कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए:

  • सिंथेटिक ट्रैक के बेहतर संचालन और रख-रखाव के लिए
  • एक केंद्रीय निगरानी समिति गठित की जाए
  • ट्रैक का स्थल निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को तुरंत ठीक करवाया जाए

जिम और खेल संसाधनों की घोषणा अब तक अधूरी

सांसद ने यह भी याद दिलाया कि सिंथेटिक ट्रैक के उद्घाटन के समय तत्कालीन मंत्री किरण रिजिजू ने जिला खेल स्टेडियम में:

  • अत्याधुनिक जिम,
  • और आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी।

लेकिन आज तक उस घोषणा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई


खिलाड़ियों की सुविधा के लिए संसाधन जरूरी

सांसद ने कहा कि चूरू जिले के खिलाड़ियों की मांग और सुविधा को देखते हुए, पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार खेल स्टेडियम में संसाधन तुरंत उपलब्ध करवाए जाने चाहिए, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।