चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत
चूरू शहर में गुरुवार रात पुराने आलोक सिनेमा हॉल की ढलान पर एक टेंपो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में वार्ड 17 निवासी साहिल (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए।
दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
घायलों में वार्ड 17 निवासी जाहिद (18) और तेलियान मोहल्ला निवासी रहीश (18) शामिल हैं।
सभी को राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहाँ से एक युवक को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद टैम्पो चालक फरार
कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तीनों युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
धर्मस्तूप की ओर जाते समय उनकी बाइक एक टेंपो से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।
टक्कर के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
शव मॉर्च्यूरी में रखवाया, जांच जारी
मृतक साहिल के शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट, चूरू
