चूरू जिला शिक्षा रैंकिंग में फिर अव्वल
चूरू, राजस्थान की सितंबर माह की शिक्षा रैंकिंग में चूरू जिला ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
जिले को 12 बिंदुओं के आधार पर 105 में से 55 अंक मिले हैं।
हालांकि अगस्त में जिले को 56 अंक मिले थे, लेकिन एक अंक कम होने के बावजूद चूरू ने लगातार तीसरे महीने पहला स्थान बनाए रखा है।
शेखावाटी का जलवा: टॉप-3 में तीनों जिले
इस बार की रैंकिंग में पहली बार शेखावाटी के तीनों जिले — चूरू, सीकर और झुंझुनूं — शीर्ष तीन स्थानों पर रहे।
सीकर को 54.85 अंक और झुंझुनूं को 54.16 अंक प्राप्त हुए।
जबकि सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
ब्लॉक स्तर पर सिद्धमुख प्रदेश में नंबर वन
ब्लॉक स्तरीय रैंकिंग में चूरू जिले का सिद्धमुख ब्लॉक पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा।
उसे 105 में से 57.03 अंक प्राप्त हुए।
प्रदेश के 359 ब्लॉकों में तारानगर ब्लॉक चौथे स्थान (55.69 अंक) पर रहा।
वहीं राजगढ़ 11वें, बीदासर 18वें, चूरू 24वें और सुजानगढ़ 49वें स्थान पर रहे।
नवाचार और सहभागिता से मिली सफलता
समसा एडीपीसी सरिता आत्रेय ने बताया कि जिले को सर्वाधिक अंक इंस्पायर, इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड और एनएमएमएस स्कॉलरशिप में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के कारण मिले हैं।
जिले के 669 स्कूलों में से 535 स्कूलों के विद्यार्थियों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया।
लाइब्रेरी वितरण में 1.94 लाख में से 73,571 विद्यार्थियों को पुस्तकें दी गईं, जिससे जिले को 5 अंक मिले।
ज्ञान संकल्प पोर्टल पर 115 स्कूलों की डोनेशन एंट्री,
पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति,
आईसीटी लैब का संचालन (669 स्कूलों में)
और 1130 स्कूलों में खेल गतिविधियां — इन सभी बिंदुओं पर चूरू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
लगातार बढ़ता प्रदर्शन
जुलाई से सितंबर तक चूरू लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।
यह दर्शाता है कि जिले की शिक्षा टीम, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से शिक्षा की गुणवत्ता लगातार बढ़ रही है।