Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू जिला सतर्कता समिति की बैठक 17 जुलाई को

Churu district updates names of 14 polling stations before elections

चूरू जिला प्रशासन चूरू द्वारा जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की आगामी बैठक 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जा रही है। बैठक गुरुवार सुबह 10.30 बजे, पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र में होगी।

जिला कलक्टर करेंगे अध्यक्षता

बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे। इस दौरान समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी और समाधान की दिशा में कार्रवाई तय की जाएगी।

एडीएम ने दिए निर्देश

अपर जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने बताया कि बैठक को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि बैठक में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

जन अभियोग एवं सतर्कता समिति आमजन की शिकायतों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक लापरवाही जैसे मामलों पर निगरानी रखती है और कार्रवाई के लिए सुझाव देती है।