चूरू, रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत। चूरू जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर रात सदर पुलिस और डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ।
आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद
पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण उर्फ किशन सिंह राजपूत (24), निवासी धोधलिया के रूप में हुई है।
उसके पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
एक करोड़ की लूट में था वांछित
कृष्ण सिंह बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई एक करोड़ रुपए की लूट में वांछित था और तब से फरार चल रहा था।
एजीटीएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार लंबोरिया के अनुसार, DST इंचार्ज अमरसिंह की सूचना पर टीम सरदारशहर रोड के रामपुरा गांव पहुंची, जहां से आरोपी को धर दबोचा गया।
चार थानों में दर्ज हैं मुकदमे
आरोपी पर राजलदेसर, सरदारशहर, रतननगर और बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्रों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह सरदारशहर थाने में दर्ज मारपीट के केस में भी फरार था।
कई जगहों पर छिपा रहा
फरारी के दौरान आरोपी गुजरात, सालासर और जयपुर में छिपा रहा।
इस लूट केस में पुलिस पहले ही घंटेल निवासी चांदरतन और अंशुल सिंह उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर चुकी है।
आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ मामला
सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कार्रवाई में शामिल टीम
कार्रवाई में सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान, सरजीत, गोपीराम, शमशेर और अनिल शामिल रहे।