चूरू में युवक की मानवता: बुजुर्ग की बाइक पर जान बची
चलती ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, युवक बना फरिश्ता
चूरू, मानवीय संवेदनाओं का एक अनोखा उदाहरण रविवार को चूरू में देखने को मिला। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्री की हालत बिगड़ने पर एक युवक ने उसे अपनी बाइक पर बैठाकर डीबी अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचा ली।
ट्रेन में बुजुर्ग की हालत बिगड़ी
बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन जैसे ही चूरू रेलवे स्टेशन पर पहुंची, हरियाणा के फतेहाबाद निवासी भल्लेराम (65 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। शुगर लेवल लो होने से वे बेहोश हो गए। परिवारजन घबराकर ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोकने लगे।
युवक ने दिखाई इंसानियत
इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद एक युवक ने शोरगुल सुनकर हालात को समझा और तुरंत मदद के लिए आगे आया। उसने बुजुर्ग को अपनी बाइक की पिछली सीट पर बैठाकर अस्पताल की ओर दौड़ लगा दी। युवक ने फिल्म थ्री इडियट्स की तरह सीधे बाइक को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा दिया।
डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत जांच शुरू की। रिपोर्ट में बुजुर्ग का शुगर लेवल काफी लो पाया गया। इलाज मिलने पर उनकी हालत स्थिर हो गई।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने की तारीफ
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कहा –
“बाइक पर अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने मानवता का परिचय दिया है। उसकी वजह से एक बुजुर्ग की जान बच सकी। हर व्यक्ति को ऐसी स्थिति में तुरंत मदद के लिए आगे आना चाहिए।”
फिलहाल बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।