Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में युवक की आत्महत्या, घर के कमरे में मिला शव

Police investigation after youth suicide case in Churu city

चूरू शहर के वार्ड नंबर 50 स्थित रैगर बस्ती में एक युवक द्वारा
आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
युवक का शव उसके घर के कमरे में मिला।

मानसिक रूप से परेशान था युवक

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान
साहिल (24) पुत्र भगवानाराम के रूप में हुई है।
मृतक के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि
साहिल काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

रात में हुई घटना

परिजनों के अनुसार यह घटना
बीती रात करीब 1 बजे की है।
सुबह जानकारी मिलने पर परिजनों ने
तुरंत पुलिस को सूचना दी

पुलिस ने मर्ग दर्ज की

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची
और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
डीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा कर
शव परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि
मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर
मर्ग दर्ज कर ली गई है

जांच जारी

मामले की जांच
थानाधिकारी सुखराम चोटिया द्वारा की जा रही है।
पुलिस आत्महत्या के
कारणों की गहराई से जांच कर रही है।