Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला परिषद बैठक: आमजन को योजनाओं का पूरा लाभ दें: वंदना आर्य

Churu Zila Parishad meeting officials instructed for public welfare

जिला प्रमुख ने कहा – त्वरित निस्तारण और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता

चूरू, जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद राहुल कस्वां, विधायक हरलाल सहारण, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


आमजन को योजनाओं का समुचित लाभ दें — वंदना आर्य

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि—

“अधिकारी जनसमस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करें। सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। विकास कार्यों में तेजी और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है।”

उन्होंने अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों में लापरवाही से बचने और आमजन के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।


सांसद राहुल कस्वां — अनावश्यक देरी न करें

सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों से कहा कि—

  • योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए
  • विकास कार्यों में अनावश्यक देरी को रोका जाए
  • लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की जाए

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गए मुद्दों का उसी समय समाधान किया जाना चाहिए।


विधायक हरलाल सहारण — संवेदनशीलता और सक्रियता जरूरी

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का
संवेदनशीलता और त्वरितता के साथ निस्तारण करें ताकि कोई भी व्यक्ति निराश न हो।


रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने उठाए क्षेत्रीय मुद्दे

उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदु बैठक में रखे—

  • बिजली कनेक्शन
  • पेयजल आपूर्ति
  • यूरिया व डीएपी उपलब्धता
  • चिकित्सा सेवाएँ
  • सड़कों की मरम्मत

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी समुचित मॉनिटरिंग करें और सेवाएँ समय पर उपलब्ध कराएं।


एक पंचायत–एक खेल: कलेक्टर सुराणा की पहल

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने एक पंचायत–एक खेल पहल पर चर्चा करते हुए कहा कि—

“हमारा प्रयास है कि साल 2026 ओलंपिक में जिले की खेल प्रतिभाएँ अधिकतम मेडल जीतें।”

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग एवं शारीरिक शिक्षकों के माध्यम से खिलाड़ियों में रूचि बढ़ाने का कार्य चल रहा है।


अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रखे सुझाव

बैठक में जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, प्रधान संजय कस्वां, दीपचंद राहड़, मनभरी देवी, संतोष मेघवाल, तथा जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग, कमला कस्वां सहित कई जनप्रतिनिधियों ने विकास संबंधी मुद्दे उठाए।


बैठक की कार्यवाही और रिपोर्ट

सीईओ श्वेता कोचर ने बैठक की कार्यवाही संचालित की और गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान एएसपी डॉ. कृष्णा सामरिया, एसीईओ भागचंद खारिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।