Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक चयन के लिए दस्तावेज सत्यापन 9 जुलाई को

Churu civil defense applicants document verification at town hall on July 9

चूरू जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन कर चुके इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यह सत्यापन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 को आयोजित होगी।

टाउन हॉल में होगा दस्तावेज सत्यापन

एडीएम अर्पिता सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि

सभी आवेदक 9 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाएं।”

अनुपस्थित आवेदकों को नहीं मिलेगा अगला मौका

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है।
जो अभ्यर्थी निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होंगे, उनके आवेदन निरस्त माने जाएंगे।

किन दस्तावेजों को लाना अनिवार्य

सत्यापन के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित मूल दस्तावेज लेकर आएं:

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन की प्रति (यदि हो)