नौसारिया गांव में स्कूल विकास की नई मिसाल
रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ तहसील के गांव नौसारिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल देखने को मिल रही है। आगामी रविवार, 28 सितम्बर को सुबह 10:15 बजे यहां नव निर्मित कक्षा-कक्षों और शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा।
17.40 लाख रुपये की लागत से हुआ निर्माण
स्व. इंद्रा देवी बैद की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र भामाशाह बुधमल बैद व जोधराज बैद द्वारा लगभग ₹17.40 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्ष, बरामदा और शौचालय ब्लॉक का निर्माण करवाया गया है।
भामाशाह प्रेरक कुलदीप व्यास और सेवानिवृत्त विकास अधिकारी प्रभुदयाल राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्माण कार्य समुदायिक भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।
भामाशाह सम्मान समारोह भी होगा आयोजन
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भामाशाह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले बैद परिवार को सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षक पंकज पीपलवा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार मिलकर आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हैं।
प्रेरणा और समाज की भागीदारी
इस पहल से ना सिर्फ छात्रों को बेहतर अधिगम वातावरण मिलेगा, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद उदाहरण भी बनेगा।
भामाशाह परिवार ने दिखा दिया कि यदि इच्छा हो, तो ग्रामीण शिक्षा को भी एक नई दिशा दी जा सकती है।