Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लोहा में 25 लाख से बने कक्षा-कक्षों का उद्घाटन

Baid family inaugurates classrooms at Loha school with 25 lakh donation

रतनगढ़, चूरू लोहा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जब भामाशाह बैद परिवार द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित तीन कक्षा-कक्ष, फर्नीचर और इंटरेक्टिव बोर्ड का उद्घाटन किया गया।


स्व. इंदिरा देवी बैद की स्मृति में योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह बुधमल बैद ने कहा कि:

“हमारी यह सेवा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान मात्र नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि है माता जी की स्मृति को। यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा।”


समारोह की शुरुआत

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
इसके बाद फीता काटकर और निर्माण पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया गया।


शिक्षा विभाग का आभार

समारोह अध्यक्ष और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास ने कहा:

“बैद परिवार का योगदान शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। यह सहयोग सराहनीय और अनुकरणीय है।”


अतिथियों के विचार

  • समाजसेवी जोधराज बैद ने ग्रामीणों से विद्यालय में नामांकन बढ़ाने की अपील की।
  • शिक्षाधिकारी कुलदीप व्यास, जो भामाशाह प्रेरक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं, ने बताया कि बैद परिवार ने डाइट और अन्य स्कूलों में भी कई कार्य कराए हैं।
  • हेमंत बैद ने बच्चों को निष्ठा और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

अभिनंदन और स्वागत

विद्यालय की ओर से बैद परिवार को स्मृति चिन्ह, साफा, सॉल और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
ग्रामवासियों ने विद्यालय पहुंचने पर तिलक, दुपट्टा और देशभक्ति गीतों के साथ भव्य स्वागत किया।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का मन मोह लिया।


मंचस्थ अतिथि

इस आयोजन में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे:

  • सरपंच भंवरलाल पूनिया
  • पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश रुलाणिया
  • अरविंद बैद, दीपक छल्लानी, मनीष चोरड़िया
  • हरिराम बुडानिया, जगदीश प्रसाद स्वामी, पं. गजानंद शर्मा
  • गुलाम अली मनियार, दुर्गाराम ढाका, पवन स्वामी आदि।

संचालन

कार्यक्रम का संचालन विशाखा इंदौरिया और सुशील सैनी ने संयुक्त रूप से किया।