Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू के जोड़ी में बोले CM भजनलाल: विकास की है जरूरत

CM Bhajanlal Sharma addresses public in Jodi Panchayat, Churu visit

चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को चूरू जिले के ग्राम पंचायत जोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि चूरू की धरती पुण्य और परंपरा की प्रतीक है। यहां के कला, संस्कृति और प्राकृतिक धरोहरों का अपना विशेष स्थान है, खासकर तालछापर अभयारण्य को उन्होंने गौरव बताया।


संबल पखवाड़ा शिविरों से आमजन को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि
पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों से जनसेवा सरल हुई है।
लोगों को राजकीय योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक मिल रहा है।


किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाएं

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि:

  • पशुओं का टीकाकरण पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है।
  • पशुपालन किसानों की आर्थिक रीढ़ है, इसलिए उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है।
  • खेतों की मिट्टी की जांच, मृदा कार्ड और बीज वितरण जैसे कार्य अभियान चलाकर किए जा रहे हैं।
  • खाद्य सुरक्षा योजना में 50 लाख नए नाम जोड़े गए हैं।

चूरू में विकास जारी रहेगा

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि चूरू में विकास की गति को और तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा,

“चूरू की धरा पुण्य की धरा है, लेकिन यहां विकास की अत्यधिक जरूरत है। हम इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।”