Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: CM भजनलाल शर्मा 8 जुलाई को आएंगे चूरू की जोड़ी पंचायत

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma attends nasha mukti oath in Sikar

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को आएंगे चूरू की जोड़ी पंचायत, अंत्योदय संबल शिविर का करेंगे निरीक्षण

चूरू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार, 8 जुलाई को चूरू जिले की ग्राम पंचायत जोड़ी का दौरा करेंगे। यह दौरा राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर के निरीक्षण हेतु निर्धारित किया गया है।


यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार:

  • मुख्यमंत्री 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 1 बजे चूरू जिले की जोड़ी ग्राम पंचायत के हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • 1:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत चल रहे जनसेवा शिविर का निरीक्षण करेंगे।
  • निरीक्षण के बाद वे दोपहर 2:20 बजे हेलीपैड से प्रस्थान कर गुसांईसर बड़ा (श्री डूंगरगढ़), बीकानेर के लिए रवाना होंगे।

जोड़ी पंचायत में तैयारियां तेज

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, हेलिपैड प्रबंधन और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

इस शिविर में आमजन को राजस्व, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, श्रम और महिला कल्याण विभाग सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।


क्या है अंत्योदय संबल पखवाड़ा?

राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह विशेष पखवाड़ा गरीब, वंचित, दिव्यांग, वृद्ध, महिलाओं और जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं जिलों का भ्रमण कर शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि ‘अंतिम पंक्ति के व्यक्ति’ तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।