चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार, 24 दिसंबर, 2025 को सालासर धाम का दौरा करेंगे।
यात्रा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सवेरे 10:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और 11:15 बजे शोभासर हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद 11:20 बजे हेलीपेड से प्रस्थान कर सालासर धाम पहुंचेगे।
श्रीराम कथा में सहभागिता
सालासर धाम में मुख्यमंत्री अवधेशानंदजी मिशन द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
आगे की यात्रा
कथा के समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे शोभासर हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। तत्पश्चात वे मंडावा के लिए रवाना होंगे।