Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: जिले के 2.43 लाख किसानों को मिला 24.30 करोड़ रुपए का लाभ

Chief Minister Bhajanlal Sharma transfers Kisan Samman Nidhi funds to farmers

चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर के नदबई से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत चतुर्थ किस्त का डीबीटी के माध्यम से खातों में हस्तांतरण किया।

चूरू के किसानों को 24.30 करोड़ रुपए का लाभ

इस मौके पर चूरू जिला मुख्यालय स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ा रहा।
मुख्यमंत्री ने इस क्रम में चूरू जिले के 2 लाख 43 हजार 45 किसानों को कुल 24 करोड़ 30 लाख 45 हजार रुपए की राशि का हस्तांतरण किया।

विधायक हरलाल सहारण ने कहा – “किसानों का कल्याण सर्वोपरि”

जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि

“राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को सीधी आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना में चूरू सहित 8 जिलों को शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को उन्नत कृषि सुविधाएं मिलेंगी और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका

कार्यक्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने योजना के क्रियान्वयन और किसानों को मिलने वाले लाभ की जानकारी साझा की।
साथ ही किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल राज्य के कृषि विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम में रहे ये अधिकारी उपस्थित

कार्यक्रम में जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल,
कॉपरेटिव डीआर सुनील मांडिया,
कॉपरेटिव एमडी मदनलाल,
डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया,
चूरू एसडीएम सुनील कुमार,
तहसीलदार अशोक गोरा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।