Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: दुर्घटना पीड़ित परिवार को सीएम सहायता कोष से 1 लाख की मंजूरी

Churu rural service camps start from September, villagers benefit

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद स्वीकृत की है।

मामला: सरदारशहर तहसील का

सरदारशहर तहसील के उदासर बीदावतान निवासी निराणाराम की मकान का छज्जा गिरने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद उनकी पत्नी मणी को एक लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

क्यों मिली सहायता राशि?

  • तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में हादसे की पुष्टि हुई।
  • मृतक मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकृत नहीं थे।
  • अपात्रता के चलते, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद स्वीकृत की गई।