Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शेखावाटी: शीत लहर के चलते इस जिले में स्कूलों का अवकाश बढ़ा

Churu schools closed due to cold wave till January 10

चूरू में शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया

चूरू: जिला कलैक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।

इस आदेश के अनुसार, प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थी अब 10 जनवरी 2026 तक स्कूल नहीं जाएंगे।

शिक्षकों की उपस्थिति और परीक्षाएं जारी
सीडीईओ संतोष महर्षि ने बताया कि शिक्षक इस दौरान नियमित उपस्थित रहेंगे और सभी परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी।

उन्होंने बताया कि पहले कक्षा 6 से 8 तक के लिए अवकाश केवल 7 जनवरी तक घोषित किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 10 जनवरी किया गया है।

निर्देशों की अवहेलना पर कार्रवाई
जिला कलैक्टर ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।
यदि कोई शिक्षक या स्कूल प्रशासन आदेश की अवहेलना करता है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।