Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में कलक्टर ने दिए निर्देश, 5 साल से लंबित राजस्व प्रकरण निपटाएं

Churu collector directs officials to clear 5-year pending revenue cases

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों, जिला निष्पादन समिति और विकास अधिकारियों की बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने 5 वर्षों से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने और विकास व शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर जोर दिया।

हरियालो राजस्थान और हर घर तिरंगा पर फोकस

कलक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि पौधरोपण की जियोटैगिंग कराई जाए और वन विभाग की नर्सरियों में शेष पौधों का समय पर वितरण हो।
साथ ही, हर घर तिरंगा अभियान में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय ध्वज की खरीद व वितरण को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी

उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि

  • 5 साल से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें
  • कनवर्जन, सीमाज्ञान, नामांतकरण मामलों का डिस्पोजल टाइम घटाएं
  • न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में समय पर जवाब भेजें
  • अतिवृष्टि से हुए नुकसान के प्रस्ताव जल्द भिजवाएं

“लंबित प्रकरणों को तेजी से निपटाना हमारी प्राथमिकता है, ताकि जनता को समय पर न्याय और सुविधा मिले।” – अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर

विकास योजनाओं पर जोर

कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि

  • पीएम आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त का भुगतान जल्द करें
  • स्वामित्व योजना में मैप प्रमाणीकरण और प्रॉपर्टी पार्सल का नियमित वितरण हो
  • मनरेगा में जल संरक्षण कार्य, अटल ज्ञान केंद्र और ओपन जिम को प्राथमिकता दें
  • गरीबी मुक्त गांव योजना के लंबित सर्वे पूरे करें

शिक्षण स्तर में सुधार के निर्देश

शिक्षा अधिकारियों से कहा गया कि विद्यालयों में शिक्षण स्तर के निरंतर उन्नयन के प्रयास किए जाएं और शिक्षा विभाग की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।

बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।