Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलक्टर ने एसडीएम-तहसीलदार कार्यालय का किया निरीक्षण

Churu collector inspects SDM and tehsildar office facilities

चूरू में जिला कलक्टर का कार्यालय निरीक्षण

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को चूरू एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और समुचित निर्देश दिए।

सफाई और व्यवस्थाओं पर जोर

जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें और कार्यालय की व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने फरियादियों के बैठने और आरामदायक सुविधा की भी सलाह दी।

रिकॉर्ड और विभागीय कार्यों का निरीक्षण

सुराणा ने कोर्ट केस, राजस्व, निर्वाचन गतिविधियों आदि की जानकारी लेते हुए सभी शाखाओं जैसे भू-अभिलेख, राजस्व, निर्वाचन, भू-प्रबंध और जिला राजस्व लेखाकार शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने 135(2) प्रकरणों, सीमाज्ञान, अतिक्रमण, संपर्क पोर्टल, ई-फाइल व ई-डाक सहित विभागीय कार्यों की सराहना की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों से जानकारी

एसडीएम सुनील कुमार ने निर्वाचन कार्यों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी, जबकि तहसीलदार अशोक गोरा ने राजस्व कार्यों की जानकारी साझा की।

निर्देश और अपेक्षाएं

जिला कलक्टर ने सभी कर्मचारियों को कार्यालय का समुचित संचालन, रिकॉर्ड का व्यवस्थित रख-रखाव और जनता के प्रति बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।