Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलक्टर ने कोष कार्यालय व सर्किट हाउस का किया निरीक्षण

Churu collector inspects treasury office and circuit house facilities

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कोष कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन और सेवाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कोष कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलक्टर ने नकारा सामग्री के निस्तारण और पुराने रिकॉर्ड के नष्टीकरण पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने संपर्क पोर्टल में संतुष्टि स्तर और ई-फाइल में डिस्पोजल टाइम का जायजा लिया और अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की।

सोलर पैनल और ऊर्जा उत्पादन पर ध्यान
कोष कार्यालय में लगे सोलर पैनल का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि स्थान और संभावनाओं के अनुसार और अधिक सोलर पैनल लगाए जाएँ ताकि ऊर्जा उत्पादन बढ़ सके।
कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने कार्यालय व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।

सर्किट हाउस का भी किया निरीक्षण
इसके बाद जिला कलक्टर ने सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन, स्टोर, संसाधनों की उपलब्धता और लगाए गए पौधों का जायजा लिया।
कलक्टर ने सर्किट हाउस मैनेजर राजेंद्र महे को आगंतुकों को बेहतर सेवाएं देने और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।