कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं, ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को लाभार्थी केंद्रित सेवाएं देने के निर्देश दिए।
मॉनिटरिंग और निस्तारण पर जोर
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि:
“विभागीय योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।”
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ग्रामीण व शहरी शिविरों में विभागीय योजनाओं का मैक्सिमम लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाएं।
राजस्व, भूमि, पीएम आवास पर निर्देश
- 251-A, कुर्रेजात, प्रारंभिक और अंतिम डिक्री जैसे राजस्व मामलों का शीघ्र निपटारा करें
- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की दूसरी किश्त जारी करें
- गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करें
प्रमाण-पत्र और कल्याणकारी योजनाएं
- जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्रों की पेंडेंसी खत्म करें
- श्रमिक कल्याण योजनाओं के आवेदनों का त्वरित निस्तारण हो
- दिव्यांग प्रमाण-पत्रों के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदनों को प्राथमिकता दी जाए
वित्तीय समावेशन और जनसुनवाई
- एलडीएम को वित्तीय समावेशन शिविरों में तेजी लाने के निर्देश
- सीएम जनसुनवाई पोर्टल और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाए
निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा
- बीएलओ मैपिंग, बीएलए नियुक्ति सहित निर्वाचन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी भी बैठक में जुड़े।