चूरू। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को “वोट चोर गद्दी छोड़ो” कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च मंडेलिया हाउस से वीरगति स्मारक पंखा रोड तक निकाला गया।
सांसद राहुल कस्वां का बयान
चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि “आपके वोट की चोरी आपके अधिकारों और पहचान की चोरी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।
राहुल कस्वां ने मांग की कि डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक की जाए, ताकि सभी राजनीतिक दल और नागरिक उसका स्वतंत्र ऑडिट कर सकें।
भाजपा पर मिलीभगत के आरोप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रियाजत खान ने आरोप लगाया कि “भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कर सरकार बना रही है।”
उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, जिला प्रवक्ता अनवर कुरैशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निष्कर्ष
चूरू में कांग्रेस का यह कैंडल मार्च एक बार फिर से मतदाता सूची में पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता के मुद्दे को राष्ट्रीय बहस में लेकर आया है।