Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कांग्रेस नेताओं का चूरू दौरा: जूली-डोटासरा ने कार्यकर्ताओं संग रणनीति बनाई

Congress leaders Juli and Dotasra meet workers in Sadulpur Churu

चूरू में पंचायत-निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की बैठक

सादुलपुर (चूरू)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा शुक्रवार को सादुलपुर दौरे पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने पहले गागड़वास गांव जाकर पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां के देवर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

इसके बाद दोनों नेता सांसद राहुल कस्वां के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और पूर्व विधायक कमला कस्वां से मुलाकात कर हालचाल जाना और भोजन भी किया।


कार्यकर्ताओं से संवाद और चुनावी संदेश

सांसद आवास पर बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दोनों नेताओं ने संवाद किया।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि –

“चूरू जिले में कांग्रेस की मजबूत टीम है। पंचायत और नगर निकाय चुनाव नजदीक हैं, इसलिए हमें एकजुट होकर भाजपा सरकार को घुटनों के बल लाना होगा।”

नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा –

“रामसिंह कस्वां और कमला कस्वां उम्र के इस पड़ाव पर भी लगातार मेहनत कर कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं। हमें भी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरना होगा और भाजपा को वोट की चोट से जवाब देना होगा।”


कांग्रेस की रणनीति और लक्ष्य

जिलाध्यक्ष इन्द्राज खिचड़ ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के आशीर्वाद से पंचायत और निकाय चुनावों में भाजपा का सफाया करेंगे।

इस दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां के देवर के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी।


मौजूद रहे ये नेता

बैठक में विधायक हाकम अली खान, अमित चाचाण, तारानगर चेयरमेन प्रियंका बानो, जिला परिषद सदस्य विमला कालवा, वरिष्ठ नेता मोहनलाल आर्य, विभिन्न सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।