Posted inChuru News (चुरू समाचार)

संविधान बचाने वोट चोरों से लड़ाई का ऐलान: मंडेलिया

Churu Congress leaders protest against alleged vote theft, demand transparency

चूरू जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस (शहर एवं देहात) ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस विषय पर वीडियो व पोस्टर जारी किए।

डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग

कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफ़ीक मंडेलिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सांसद, डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग को लेकर संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी आवाज़ दबाने के लिए दिल्ली पुलिस से रोकने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है।

“गांधी परिवार ने पहले देश को आज़ाद कराने के लिए गोरों से लड़ाई लड़ी, अब हम आमजन के साथ मिलकर वोट चोरों से संविधान बचाने की लड़ाई लड़ेंगे।” – रफ़ीक मंडेलिया

पारदर्शी चुनाव की मांग

मंडेलिया ने कहा कि वोट चोरी के खुलासे के बाद देश का हर मतदाता चाहता है कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी हो और वोटर लिस्ट साफ़-सुथरी बनाई जाए।
उन्होंने विपक्ष की एकजुटता को जनता के संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए अहम बताया।

नेताओं की मौजूदगी

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामनारायण व्यास, उपाध्यक्ष जमील चौहान, प्रवक्ता अनवर कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
सभी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया।