संगठन सृजन की पहली बैठक से शुरू हुई नई राजनीतिक हलचल
चूरू, कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत चूरू जिले के रतनगढ़ में पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एआईसीसी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की और राय ली।
पीसीसी टीम भी रही मौजूद
इस बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पीसीसी पर्यवेक्षक हाकम अली खान, डॉ. राजेन्द्र मुंड और रामनिवास भी शामिल हुए। उन्होंने भी संगठन की मजबूती के लिए सुझाव लिए और स्थानीय नेताओं की भूमिका पर चर्चा की।
युवा नेता सद्दाम हुसैन ने की अध्यक्ष पद की दावेदारी
इस मौके पर कांग्रेस के युवा और शिक्षित चेहरे, एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने अपनी दावेदारी एआईसीसी पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा के समक्ष रखी।
सबसे युवा और उच्च शिक्षित दावेदार
एडवोकेट सद्दाम हुसैन:
- अब तक 5 UG और 5 PG डिग्रियां कर चुके हैं
- एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी रह चुके हैं
- मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वी उत्तरप्रदेश के प्रदेश प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं
- गहलोत सरकार द्वारा 2023 में राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार से सम्मानित
- समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त