Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हरियाली अमावस्या पर गौशाला में लापसी वितरण

Cow feeding event at Ratangarh Gaushala on Hariyali Amavasya

हरियाली अमावस्या पर पार्षद सुमन बबेरवाल के नेतृत्व में हुआ आयोजन

रतनगढ़ (चूरू)। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर वार्ड संख्या 36 की पार्षद सुमन बबेरवाल के नेतृत्व में गौशाला में लापसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन विनोद मारोठिया और त्रिलोक मारोठिया के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

गौ सेवा को बताया पुण्य कार्य
इस अवसर पर पार्षद सुमन बबेरवाल ने कहा,

गौ सेवा एक अत्यंत पुण्य का कार्य है। भारत में गाय को राष्ट्र गौ माता का दर्जा मिलना चाहिए।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमावस्या का दिन दान-पुण्य के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है।

सामूहिक सहभागिता से हुआ आयोजन सफल
इस सेवा कार्य में मोनिका पुनिया, सुशीला बंसीवाल, अंकिता बंसीवाल, लक्ष्मी मारोठिया, महेंद्र सिमार, श्यामसुंदर बबेरवाल, सुमन प्रजापत, भूराराम और संतोष कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

सभी ने मिलकर गायों को लापसी खिलाई और गौशाला की सफाई एवं सेवा कार्यों में योगदान दिया। स्थानीय लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे धार्मिक और सामाजिक रूप से प्रेरणादायक बताया।